Tuesday, 29 May 2018

पाकिस्तान में हिन्दुओं व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी

पाकिस्तान में हिन्दुओं व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर होनेवाले अत्याचारों के विरोध में उठनेवाली आवाजों के बावजूद वहां इस दुष्चक्र का जारी रहना इस तथ्य का मुंह बोलता प्रमाण है कि पाकिस्तान सरकार ने अपने देश के अल्पसंख्यकों के प्रति किस कदर उदासीनतापूर्ण रवैया अपना रखा है !
जहां पाकिस्तान सरकार और उसकी सेना भारत में अपने पाले हुए आतंकवादियोंद्वारा लगातार हिंसा करवा रही है वहीं दूसरी ओर विभाजन के बाद पाकिस्तान में रह गए हिन्दू, सिख, ईसाई, हाजरा व अहमदिया अल्पसंख्यकों के विरोध में हिंसा, धर्मांतरण, नाबालिग अल्पसंख्यक कन्याओं के अपहरण, बलात्कार व जबरन विवाह का सिलसिला जारी है !
पाकिस्तान में अहमदियों की धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगी हुई है । अल्पसंख्यकों से बेगार करवाई जाती है और उनपर अत्याचार किया जाता है जिससे उनकी मौत तक हो जाती है ! उन्हें न आसानी से रोजगार मिलता है और न अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण ! यही नहीं विद्यालयों में अल्पसंख्यकों के विरोध में नफरत का पाठ पढाया जाता है । मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट ‘स्टेट ऑफ हयूमन राइट्स इन २०१७’ के अनुसार, ‘‘देश की सेना की आलोचना या भारत से अच्छे संबंधों की वकालत करने के कारण पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का गायब होना जारी है ! ईश निंदा के झूठे आरोपों ने उन्हें चुप रहने पर मजबूर कर दिया है !’’
‘‘सरकार के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार व हिंसा रोकने में असफल रहने के कारण वहां इनकी संख्या घट रही है । चरमपंथी पाकिस्तान की विशेष इस्लामिक पहचान बनाने पर आमादा हैं व सरकार ने उन्हें पूरी छूट दे रखी है !’’ अकेले सिंध प्रांत में ही २०१० से अब तक १२०० से अधिक लोगों का अपहरण किया जा चुका है और हालत यह है कि ५ हिन्दुओं सहित अकेले मई, २०१८ में ही अल्पसंख्यक समुदाय के १३ लोगों की हत्या की गई । इसी वर्ष २५ मार्च को सिंध के मातली जिले में ५०० हिन्दुओं को इस्लाम कबूल करवाया गया । इनमें अधिकांश वे लोग थे जो भारत में शरण लेने आए थे परंतु दीर्घावधि वीजा न मिलने के कारण उन्हें पाकिस्तान लौटना पडा !
पाक में अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के ताजा उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :
  • १७ दिसम्बर, २०१७ को पाकिस्तान के हांगू जिले में रहनेवाले सिखों ने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियोंद्वारा उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए विवश किया जा रहा है व उन पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं ! २२ दिसम्बर को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिन्दू किशोरी के अपहरण के बाद उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया । १० मार्च, २०१८ को बलूचिस्तान के नासिराबाद में अज्ञात हमलावरों ने जानिया कुमारी नामक हिन्दू महिला को कुल्हाडी से काट डाला ! ०५ अप्रैल को सिंध के डारो कस्बे में बंदूक की नोक पर एक हिन्दू बालक के अपहरण के बाद उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया गया !
  • ०९ मई को शिकारपुर पुलिस ने एक हिन्दू व्यापारी चुन्नी लाल का सिर मुंडवा दिया । उसकी मूंछें और भौंहें भी काट दी गईं ! उस पर यह आरोप लगाया गया कि वह ब्याज पर पैसे उधार देता है । १३ मई को बलूचिस्तान प्रांत में एक हिन्दू व्यापारी जयपाल दास और उसके बेटे गिरीश नाथ की हत्या कर दी गई । १९ मई को कराची में ईसाई समुदाय के नेताओं ने आरोप लगाया कि ३० मार्च से अब तक नकाबपोश सुरक्षा अधिकारी उनके समुदाय के २४ युवकों को कराची के निकट से उठा कर ले गए !
  • २४ मई को स्यालकोट में ६०० उपद्रवियों की भीड़ ने रात ११ बजे अहमदिया समुदाय की एक बंद पडी मस्जिद पर हमला करके इसे ढहा दिया ! २५ मई को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मीरपुर खास शहर के वकील हीरा लाल का अपहरण करके अज्ञात हमलावर किसी गुप्त स्थान पर ले गए । पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर वहां की सरकार और सेना की शह पर किए जानेवाले अत्याचारों के ये तो चंद नमूने मात्र हैं !
इनके अलावा भी न जाने कितनी घटनाएं हुई होंगी जो प्रकाश में नहीं आ पाईं !
इस बीच पाकिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघनों के विरोध में वहां के अल्पसंख्यकों ने ‘साऊथ एशिया मायनारिटीज अलायंस फाऊंडेशन’ नामक एक संगठन बनाया है जिसे अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसदों का समर्थन भी प्राप्त है !
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद तथा अमरीकन सैंटर फार लॉ एंड जस्टिस ने कहा है कि ‘‘ईसाइयों को उनकी आस्था की खातिर पाकिस्तान में मारा-पीटा जा रहा है, उनपर अत्याचार किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है अत: दुनिया के नेताओं को पाक के विरोध में तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए !’’ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर होनेवाले अत्याचारों के विरोध में उठनेवाली आवाजों के बावजूद वहां इस दुष्चक्र का जारी रहना इस तथ्य का मुंह बोलता प्रमाण है कि पाकिस्तान सरकार ने अपने देश के अल्पसंख्यकों के प्रति किस कदर उदासीनतापूर्ण रवैया अपना रखा है ! – विजय कुमार
स्त्रोत : पंजाब केसरी

Sunday, 6 May 2018

बांग्लादेश में जिहादियों ने हिन्दू दुकानदार को दुकान से बाहर निकालकर दुकान को कब्जे में लिया !



ढाका : बांग्लादेश के खुलना जिले के दुलटपुर पुलिस थाने के कार्यक्षेत्र में स्थित चंद्र ज्वेलरी के मालिक श्री. नीतीचंद्र दत्ता ने अब्दुल हकीम हवालदार के मुल्ला शॉपिंग केंद्र में आभूषणों की दुकान खरीदकर वहां अपना व्यवसाय आरंभ किया था।
कुछ दिन पश्‍चात सोने की बिक्री से संबंधित उधार रही २५ लाख टका (बांग्लादेशी चलन) की धनराशि का भुगतान करने में समस्या आने से श्री. नीतीचंद्र ने अजीज नामक व्यक्ति से ८ लाख टका कर्ज लिया; परंतु बाजार समिति की सदस्यों ने श्री. नीतीचंद्र दत्ता को शेख अजीज को १५ लाख टका ऋण का भुगतान करना चाहिए, इस आशय के झूठे कागदपत्र बनाए। श्री. नीतीचंद्र दत्ताद्वारा इतनी बडी धनराशि का भुगतान करना अस्वीकार किए जाने से शेख अजीत, शेख अस्लम एवं शेख कम्रुजमन ने चंद्र ज्वेलरी नामक दुकान में स्थित आभूषणों को अपने नियंत्रण में कर लिया एवं उन्हें दुकान से बाहर निकाल दिया। श्री. नीतीचंद्र दत्ता जब इस प्रकरण का परिवाद प्रविष्ट करने पुलिस थाना पहुंचे, तब पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बिना किसी कारण ही मारपीट की !
१. बांग्लादेश के हिन्दुओं के न्यायिक अधिकारों के लिए संघर्ष करनेवाले बांग्लादेश माईनॉरिटी वॉच के अध्यक्ष श्री. रवींद्र घोष ने घटनास्थल का अवलोकन कर संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की; परंतु उन्हें कोई ठोस आश्‍वासन नहीं दिया गया।
२. पुलिस प्रशासनद्वारा कुछ आरोपियों को बंदी बनाने के पश्‍चात न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी। अब ये आरोपी स्थानीय सांसद के संपर्क में हैं एवं वे इस पीडित दुकानदार पर दबाव डाल रहे हैं !
३. बांग्लादेश माईनॉरिटी वॉच की ओर से इस घटना की निंदा की है एवं झूठे कागदपत्र बनाना एवं श्री. नीतीचंद्र दत्ता को उनके दुकान से अवैधरूप से बाहर निकाल देने के आरोप में संबंधित आरोपियों के विरोध में कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Saturday, 5 May 2018

बांग्लादेश में असुरक्षित हिन्दू : अज्ञातों ने की हिन्दू महिला की गला काटकर हत्या !


बांग्लादेश में असुरक्षित हिन्दू : अज्ञातों ने की हिन्दू महिला की गला काटकर हत्या !

ढाका : बांग्लादेश के जेनाईदहा जिले के शिबनगर दासपारा गांव में अज्ञातों ने मिला रानी दास नामक वयस्क हिन्दू महिला की गला काटकर हत्या की । बांग्लादेश के हिन्दुओं के न्यायिक अधिकारों के लिए संघर्ष करनेवाले बांग्लादेश माईनॉरिटी वॉच के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने यह जानकारी दी । इस प्रकरण में २ संदिग्ध आरोपियों को बंदी बनाया गया है एवं आगे का अन्वेषण किया जा रहा है ।
१. अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोषद्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमती मिला रानी दास २८ अप्रैल २०१८ की दोपहर ४ से ४.३० की अवधि में स्नान करने हतेु चित्रा नदी पर गई थीं । तब अज्ञातोंने वहां धारदार शस्त्र से गला काटकर उनकी हत्या की गई । इस प्रकरण में श्री. बिजेनकुमार दासद्वारा अपराध प्रविष्ट किए जाने पर पुलिसकर्मियों ने २ लोगों को पूछताछ के लिए अपने नियंत्रण में ले लिया; परंतु पुलिसकर्मियों ने उनके नाम बताए नहीं किए !
२. इस घटना की जानकारी मिलने पर अधिवक्ता श्री. रवींद्र घोष ने संबंधित पुलिस थाना अधिकारियों से एवं जिला पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर आरोपियों को तुरंत ढूंढकर उनके विरोध में विधिजन्य कार्रवाई करने की मांग की !


आज बांगलादेश इस्लामबहुल राष्ट्र है इसलिए वहां अल्पसंख्यक हिन्दुआेंपर अत्याचार हो रहे है । वहां हिन्दुआेंकी घट रही संख्या का मुख्य कारण है धर्मांधों की जिहादी मानसिकता !